हिम सिने सोसाइटी शिमला द्वारा होली मिलन कार्यक्रम गेयटी थियेटर एम्फी मंच पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाषा संस्कृति विभाग के निदेशक पंकज ललित ने शामिल होकर सभी को होली की शुभकामनाएं दी तथा होली मिलन के रूप में कलाकार व साहित्यकारों के मेल को और अधिक प्रबल रूप में आगे बढ़ने के प्रति आवाहन किया। कार्यक्रम में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अतिरिक्त निदेशक आरती गुप्ता, शिमला नगर के रंग कर्मियों अन्य विद्या से जुड़े कलाकारों तथा साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं गीत व संगीत के माध्यम से होली मिलन कार्यक्रम मनाया।

कार्यक्रम में सोसायटी के सदस्य वीर बहादुर,संरक्षक महिधर प्रसाद साहित्यकार दीप्ति सारस्वत, प्रियंका वैद्य, कल्पना ,रंगकर्मी प्रवीण चावला ,भूपेंद्र शर्मा ,रवि कौशल, जवाहर कॉल ,देवेंद्र शर्मा वह बड़ी संख्या में अन्य कलाकार व साहित्यकार उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सोसायटी के उपाध्यक्ष भारतीय कुठियाला ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। जबकि सचिव संजय सूचना मंच संचालन व आभार उद्बोधन व्यक्त किया।

Read More Article: https://keekli.in/

Previous articleमुख्यमंत्री ने की भारतीय उद्योग परिसंघ हिमाचल प्रदेश के वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता
Next articleBRO To Speed Up Border Roads Works

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here