एचपीयू मॉडल स्कूल समर हिल शिमला में विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का अयोजन।
विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ शिमला चैप्टर व हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय मॉडल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में मॉडल स्कूल में भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो ज्योति प्रकाश ने बतौर मुख्य अतिथि अपने उद्बोधन में कहा कि प्रकृति को दूषित करने के लिए हम लोग ही उतरदायी हैं।इस विषय में उन्होंने कोरोना=19 को लेकर बताया कि उस समय मैं हम सभी के घरों से बाहर न निकल ने के कारण वातावरण इतना स्वच्छ हो गया था कि जालंधर से धौलाधारकी पहाड़िया साफ नजर आने लगीं थीं। उन्होंने प्रकृति के सरक्षण पर बल दिया।

कार्यंक्रम के विशिष्ठ अतिथि अधिष्ठा अध्यन प्रो कुलभूषण चंदेल ने हजारों वर्षों से भारतीय संस्कृति में जल, थल, वायु,, अग्नि, वृक्ष व नदियों का पूजन के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि हम सब इन बातों का ध्यान करें व प्रकृति को नष्ट न करें तो वातावरण स्वतः ही शुद्ध हो जाएगा।
प्रो श्रीमती नीरज शर्मा, कनवीनर भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ शिमला चैप्टर ने अपने स्वागत ब विश्व पर्यावरण दिवस के इस वर्ष के विषय “केवल एक पृथ्वी”जो प्रकृति के साथ सदभाव में रहने पर ध्यान केंद्रित करता है, की महत्ता पर प्रकाश डाला एवम पर्यावरण को बचाने के कुछ उपाय भी सुझाए। कार्यकृम के दौरान हुए भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार हैं _ भाषण प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम स्थान रीतिका शर्मा। द्वितीय स्थान प्रियांशी शर्मा।
तृतीय स्थान _प्रीतिका शर्मा। सांत्वना पुरस्कारखुशी प्रिया।

पेंटिंग प्रतियोगिता_ प्रथम स्थान श्रुति। द्वितीय स्थानप्रथम डेनियल। तृतीय स्थान__रोहित कुमार। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अथिति ने पुरुस्कार वितरण किया। प्रधानाचार्य डा उमेश मोदगिल जी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। श्री ओंकार चंदेल जी ने सुचारू रूप से कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में प्रो खेम चंद, डीन कालेज डेवलपमेंट काउंसिल, श्री के के शर्मा, माडल स्कूल के सभी अध्यापकगण एवं लगभग 100 छात्र व छात्राए उपस्थित रहे। सभी ने सफल कार्यकर्म की सराहना की।

Previous articleपर्यावरण का संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य
Next articleभेड़िया — काव्यवर्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here