काव्य वर्षा एक ऐसा नाम बहुत कम समय में बहुत सी फिल्मों का लेखन उसके बाद एक के बाद एक अवार्ड जीतने वाली एक उम्दा शख्सियत 25 अगस्त को उनकी लिखी फ़िल्म आई एम प्रिया जिसको हिमाचल की मंडयाली बोली में अनुवादित करके बनाया गया | रीलीज़ होते ही इस फिल्म ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया | हिमाचल के साथ साथ हिमाचल से बाहर भी लोगों को आई एम प्रिया फ़िल्म और उसके कलाकरों का अभिनय बहुत पसंद आया | एक सफल कहानी के साथ साथ एकलव्य सेन के कुशल निर्देशन में बनी आई एम प्रिया ओ टी टी प्लेट्फार्म पर भी रीलीज़ की जाएगी |

फ़िल्म को प्रोड्यूस किया देव भूमि हिम कला मंच ने जो बहुत समय से कला क्षेत्र में जुड़े हैं और निरन्तर हिमाचल और हिमाचल के कलाकारों को मंच प्रदान कर रहे हैं, काव्य वर्षा ने पत्रकारों को बताया कि इस फ़िल्म की सफलता के बाद आगे भविष्य में और भी हिमाचली फिल्मों पर काम करना चाहेंगी | अभी उनकी लिखी एक फ़िल्म चप्पल भी जल्द रिलीज़ की जाएगी जो कि एक बड़े ही सवेंदनशील मुद्दे पर आधारित है |

 

Previous articleStart-ups are Playing a Key Role in the Continued Growth of Leather Industry in India
Next articlePMGSY a Precursor in Progress of Rural Economy and Prosperity : CM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here