स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा हिमाचल प्रदेश राज्य राइफल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. राजीव सैजल ने आज इंदिरा गांधी खेल परिसर में 27वें हिमाचल प्रदेश शुटिंग प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
उन्होंने प्रतियोगिता में विजेता तथा उप-विजेता प्रतिभागियों को मेडल से सम्मानित कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द ही एक विश्व स्तरीय शुटिंग रेंज स्थापित किया जाएगा, जो शिमला ग्रामीण के कटासनी में प्रस्तावित है ताकि यहां के खिलाड़ियों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्हांेने कहा कि इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि इस खेल से जुड़े खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जीवन में कोई भी खेल पूरे ध्यये, मेहनत और कड़ी लग्न के साथ करें। मेहनत करने से ही उस क्षेत्र में मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी प्रदेश होने के नाते यहां के बच्चे तथा लोग मेहनती के साथ-साथ शारीरिक रूप से सुदृढ़ होत हैं। जल्द ही यह प्रदेश इस खेल में विश्व स्तर पर पहचान हासिल करेगा।

इस अवसर पर 10 मीटर एयर राइफल पुरुष, 10 मीटर एयर राइफल जूनियर पुरुष, 10 मीटर एयर राइफल युवा पुरुष एवं 10 मीटर एयर राइफल उप युवा पुरुष में अर्जुन शर्मा को स्वर्ण पदक से नवाजा गया। 10 मीटर एयर राइफल जूनियर महिला तथा 10 मीटर एयर राइफल उप युवा महिला में प्रथम स्थान हासिल कर साम्या सिंह चौहान, 10 मीटर एयर राइफल महिला में शिवांगी डोगरा, 10 मीटर एयर राइफल युवा महिला में वाणी मोहिन्द्रु, 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष में प्रथम राजपूत, 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर पुरुष तथा युवा पुरुष में अपूर्व नाग, 10 मीटर एयर पिस्टल उप युवा पुरुष में तेजस नंदा, 10 मीटर एयर पिस्टल महिला में पूजा वर्मा, 10 मीटर एयर पिस्टल में जूनियर महिला आंचल राणा, 10 मीटर एयर पिस्टल में जूनियर महिला अर्पणा चंदेल, 10 मीटर एयर पिस्टल उप युवा महिला में आंचल राणा, 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर-12 पुरुष में प्रियम किशोर, 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर-12 महिला में चित्राशी सैन, 10 मीटर एयर राइफल अंडर-12 पुरुष में ताहिर धांधा, 10 मीटर राइफल महिला अंडर-12 में अलीसा बत्ता, 10 मीटर ओपन साइट एयर राइफल पुरुष में जसदीप सिंह सलुजा, 10 मीटर ओपन साइट एयर राइफल पुरुष अंडर-12 नीलवर्धन सिंह राठौर, 10 मीटर एयर राइफल पुरुष (आईपीसी) दिनेश कुमार, 10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर मास्टर पुरुष में राम लाल, 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष (आईपीसी) नितिन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक से नवाजा गया। 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल एकल पुरुष प्रतियोगिता में दिवांश चौहान, 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल सीनियर मास्टर पुरुष एकल प्रतियोगिता में रघुवीर सिंह ढकवाला, 25 मीटर पिस्टल जूनियर महिला एकल प्रतियोगिता में आंचल राणा, 25 पिस्टल महिला एकल प्रतियोगिता में आंचल राणा ने प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग राजेश शर्मा, राज्य राइफल एसोसिएशन महामंत्री ईश्वर रौहाल, प्रधान चियोग पंचायत दिनेश जगटा, संजीव सूद, वीरेन्द्र बांश्टु, अनुराग वर्मा एवं अन्य पदाधिकारी तथा अभिभावक व प्रतिभागी उपस्थित थे।

Previous articleअटल प्रेक्षागृह में अयोजित किया गया अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग सप्ताह समारोह
Next articleGeneral House Meeting was held in Auckland House School for Boys

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here