जो बनते हैं चापलूस,
उनके लिए तयार रखो हमेशा कारतूस,
जो बनते हैं खास,
उनसे मत रखो कभी कोई आस,
जो रहते हैं दूर,
उनका नही होता कोई कसूर,
जो मंडराते हैं आस पास,
उनको कभी मत डालो घास,
जो करते है मुंह पर बुराई,
उनसे लेनी जरूर प्रीत लगाई,
जो बोलते हमेशा मुंह पर बात,
समझो सिर्फ वही होंगे आपके साथ,
जो करते बाद में घोटाला,
उनका जरूर करो मुंह काला,
जो बनते खुद को मियां मिट्ठू,
उनको लगाओ जरूर पिट्ठू,
जो करते नजर मिलाकर बात,
उनका मौके मौके पर दो हमेशा साथ,
जो मिलाते अटपटे मन से हाथ,
उनका छोड़ देना चाहिए साथ,
जो लेकर चले सबको साथ,
उससे करो हमेशा सभ्य बात,
जो चलना चाहता है श्रेय लेकर अकेला,
उसके साथ भी खुद होता कोई बड़ा खेला,
समूह में होते है जिनके कामों के चर्चे,
उनसे कभी मत पूछो है तुम्हारे कितने खर्चे,
जो करता है सबसे प्यार से बात,
उस साधु की कभी न पूछो जात,
ये थी देखो जय की जय वाणी,
नहीं करनी किसी ने अपनी मन मानी,
ये दुनिया है रंग रंगीली,
यहां पर ऐसी बातें जरूर हैं आनी जानी।