जतोग कैंट बोर्ड डिस्पेंसरी एवं आशादीप स्वयं सेवी संस्था ने आज एक संयुक्त तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अधिशासी अधिकारी आर पी सिंह ने अध्यक्षता की है। कैंप के शुभारंभ को कर्नल संजय सिंह ने किया, जो स्वयं रक्त दान करके दूसरों के लिए भी उदाहरण स्थापित करते हुए उद्धरण प्रस्तुत किया। इस शिविर में कुल 45 लोगों ने रक्त दान किया, जिसमें फौज के जवानों और स्थानीय युवाओं की भागीदारी विशेष रही।
महिलाओं ने भी इस शिविर में अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर शैलेंद्र अवस्थी और मंजीत राना ने विशेष सहयोग दिया। इस रक्त दान शिविर में लोगों को अंग दान के लिए भी जागरूक किया गया है। पांच व्यक्तियों ने मौके पर ही अंग दान फार्म भरे, जबकि बाइस लोग ने फार्म को अपने साथ ले जाने का फैसला किया है, जिसे वे बाद में जमा करेंगे। कैंप में सवीना, सुमित्रा, राजीव, जाहिद, अजय श्रीवास्तव, राधा खन्ना और मदन खन्ना ने अपनी भागीदारी को सुनिश्चित किया।
Rajiv Gandhi Swarozgaar Yojana-2023: Promoting Self-Employment And Entrepreneurship