जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 : परीक्षा केंद्र और तिथियां
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 : परीक्षा केंद्र और तिथियां

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा VI में प्रवेश हेतु सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 जिला शिमला में दिनांक 04 नवंबर 2023 को आयोजित की जा रही है। कक्षा VI की प्रवेश परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) वैबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर उपलब्ध है। जिला शिमला में यह परीक्षा जिला के 17 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।

विद्यालय के प्राचार्य निशिकांत द्वारा अवगत कराया गया कि इस वर्ष जिला के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नन्खरी में 168, रामपुर में 422, कुमारसेन में 105, ठियोग (बालक) में 120, ठियोग (बालिका) में 147, पोर्टमोर में 264, छोटा शिमला में 262, चौपाल में 192, नेरवा में 192, कुपवी में 112, कोटखाई में 94, जुब्बल में 96, रोहड़ू में 322, चिरगांव में 192, क्वार में 82 एवं सुन्नी में 185 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। अधिक जानकारी के लिए कृपया 7008289709, 9459301554 व 7082798045 पर संपर्क कर सकते हैं।

समर्थ-2023: हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रबंधन के लिए कला का प्रयोग

Previous articleसमर्थ-2023: हिमाचल प्रदेश में आपदा प्रबंधन के लिए कला का प्रयोग
Next articleNational Scholarship Portal Initiates Scholarship For Students With Disabilities

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here