इस तथ्य को साकार करते हुए आज हरिदेवी स्थित “शिमला प्रेसीडेंसी स्कूल”के विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत चल्होग में पानी के प्राकृतिक स्त्रोतों के आस पास के क्षेत्र की सफाई करते हुए, पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने नालहट्टी की प्रसिद्ध बावड़ी के आस पास फैले कचरे को एक स्थान पर एकत्रित किया। इस अवसर पर चलहोग पंचायत की प्रधान श्रीमती सुमन गर्ग ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्य देवीना शर्मा का एवम अन्य शिक्षकों नीलम डोगरा, मीना शर्मा,किरण,विमल व हेमंत कुमार का भी आभार जताया । प्रधानाचार्य देविना शर्मा ने स्वच्छता के लिए चलहोग पंचायत की सराहना की और विद्यार्थियों को पंचायत की भूमिका के बारे में बताया।

Previous articleHP Cabinet Decisions: Scheme for Improvement in Nutritional Status; 50% Concession in Fare to Women Passengers in HRTC
Next articleLakshya Sen’s Proposal to Train With World No. 1, Victor Axelson, in Dubai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here