भीम सिंह, गांव देहरा हटवाड़, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश।

जानना चाहते हो इस देश में
क्यों डरती है नारी
यदि वह खुलकर जीना चाहे
तो अंजलि की तरह मारी जाती है बेचारी।

नारी सशक्तिकरण के
जितने लगा लीजिए नारे
मगर दरिन्दों के आगे
सब बेबश हैं प्यारे।

नारी खुले आकाश में
बताओ कैसे भरे उड़ान
जब दऱिन्दे कदम-कदम
कर रहे उसे लहूलुहान।

स्वतंत्र है देश हमारा
मगर नारी स्वतंत्र नहीं
न घर के अन्दर न घर से बाहर
सच पूछो कहीं नहीं।

 

Previous articleInvasions in the Subcontinent — Lakshmi Rameshwar Rao
Next articleState Puts Up Demand For 10 Lakh Doses Of Covishield

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here