हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी, शिमला https://lac.hp.gov.in/ द्वारा 3 अप्रैल, 2023 को बिलासपुर में प्रदेष के प्रथम भाषा मंत्री और हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी के संस्थापक अध्यक्ष लाल चंद प्रार्थी ‘चांद कुलवी‘ की जयंती के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेषभर से प्रतिष्ठित साहित्यकार, कवि तथा लेखक भाग लेंगे। यहां जारी प्रेस बयान में हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी षिमला के सचिव एवं भाषा-संस्कृति विभाग के निदेषक, डॉ. पंकज ललित ने बताया कि लाल चंद प्रार्थी ‘चांद कुलवी‘ के जन्मोत्सव पर 3 अप्रैल को ज़िला भाषा अधिकारी कार्यालय संस्कृति भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम तीन सत्रों में होगा। सुबह के सत्र में लेखक संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें प्रदेष के वरिष्ठ साहित्यकार सुदर्षन वषिष्ठ द्वारा ‘लाल चन्द प्रार्थी का हिमाचल अकादमी को योगदान विषय पर शोध पत्र पढ़ा जायेगा। उसके उपरांत प्रदेष के विद्वान लेखकों द्वारा उक्त विषय पर परिचर्चा की जाएगी। दोपहर बाद समारोह का दूसरा सत्र शुरू होगा, जिसमें नाट्य निर्देषक एवं रंगकर्मी संजय सूद द्वारा मुन्षी प्रेमचन्द जी की कहानी ‘बड़े भाई साहब‘ का मंचन होगा। नाटक प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम के तीसरे सत्र में प्रदेष के विभिन्न ज़िलों से आमंत्रित जाने-माने साहित्यकार बहुभाषी कवि सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

Previous articleHP Daily News Bulletin 01/04/2023
Next articleOnline Registrations For Yuva Sangam (Phase II)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here