ललित कला अकादेमी: भारतीय कला की 69वीं स्थापना दिवस का आयोजन
ललित कला अकादेमी: भारतीय कला की 69वीं स्थापना दिवस का आयोजन

ललित कला अकादेमी, राष्ट्रीय कला अकादेमी, नई दिल्ली की स्थापना 5 अगस्त, 1954 को भारत सरकार द्वारा एक स्वायत्त निकाय के रूप में की गयी। स्थापना के आरंभिक दिनों से ही यह संस्था भारतीय कलाकारों के कौशल और उद्यम को उचित मंच प्रदान कर उसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाकर एक संपूर्ण सांस्कृतिक संवेदनशीलता को परिभाषित और पनर्परिभाषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

ललित कला अकादेगी एक ऐसी संस्था है जिसने भारतीय कलाओं को वैश्विक पहचान दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निगाई है। वर्ष भर इस संस्था के द्वारा महत्वपूर्ण प्रदर्शनियों और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है। इसके अन्तर्गत् एक पुस्तकालय, कला संग्रह, अभिलेखागार और संरक्षण प्रयोगशाला संरक्षित है। अकादेमी द्वारा दृश्य कला से संबंधित बौद्धिक योग्यता की पुस्तकों और पत्रिकाओं का प्रकाशन भी किया जाता है।

प्रो० वी० नागदास, अध्यक्ष, ललित कला अकादेमी, नई दिल्ली (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के कुशल मागदर्शन तथा डॉ० नन्द लाल ठाकुर, उपाध्यक्ष, ललित कला अकादेमी, नई दिल्ली एवं डॉ० राहस कुमार मोहंती, सचिव (प्रभारी), ललित कला अकादेगी, नई दिल्ली के दिशानिर्देश में अपने नियमित आयोजनों एवं प्रदर्शनियों के साथ ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों के लिए अपने क्षेत्रीय केन्द्रों व उप-केन्द्रों पर समय- 2 पर विविध कार्यशालाएं आयोजन करती रहती है।

देश में कला की सेवा व उसके प्रचार-प्रसार को समर्पित इसी क्रम में अकादेमी के क्षेत्रीय केन्द्र शिमला के अन्तर्गत् ललित कला अकादमी के ” 69वें स्थापना दिवस’ के अवसर पर कला संवाद- व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 05.08.2023 दोपहर 2:45 बजे अकादेमी की ललित कला दीर्घा, गेयटी थियेटर परिसर, शिमला में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में डॉ० सुरेश शर्मा, वरिष्ठ चित्रकार एवं साहित्यकार द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा ।

ललित कला अकादेमी, नई दिल्ली द्वारा समय – 2 पर आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय व क्षेत्रीय कला शिविरों के अतिरिक्त चित्रकला प्रदर्शनी के आयोजनों के अवसर पर मीडिया वर्ग द्वारा दिए गए सहयोग के लिए अकादेमी आपके सदैव आभारी है। उपरोक्त आयोजन को आपके सहयोग से सफल कार्यरूप दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पुनः निवेदन है कि आप दिनांक 05 अगस्त, 2023 को दोपहर 2:45 बजे ललित कला दीर्घा, गेयटी थियेटर परिसर, शिमला में इस आयोजन की समस्त कवरेज व आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु अपना सहयोग देकर कृतार्थ करें ।

Himachal Pradesh’s “Mukhya Mantri Van Vistaar Yojna” Initiative

Previous articleHimachal Pradesh Commemorates Dr. Yashwant Singh Parmar’s 117th Birth Anniversary
Next articleAnusandhan National Research Foundation Bill 2023

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here