केतन कला मंच संगीत केंद्र के सभागार में भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को उनके शास्त्रीय गानों के आधारित पर समर्पित कार्यक्रम स्वरांजलि 2023 का आयोजन किया गया। जोकि युवा सेवा खेल विभाग, हिमाचल प्रदेश शिमला एवं एसजेवीएनएल शिमला के सौजन्य से किया गया । यह कार्यक्रम केतन कला मंच के विद्यार्थियों कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। सदैव ही गाहे-बगाहे यह संगीत केंद्र उभरती हुई प्रतिभाओं को मंच देने हेतु एवं शास्त्रीय संगीत तथा हिमाचल प्रदेश की गूद लोक उद्योग संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कृत संकल्प है। इसी कड़ी में केंद्र के विद्यार्थी एवं कलाकारों ने भारत रत्न से सम्मानित लता जी के रागों पर आधारित गीतों की सुंदर अंदाज में किया।

इस कार्यक्रम का संगीत संचालन केतन तोमर एवं जतिन कुमार द्वारा रहा। इस कार्यक्रम की बाली प्रस्तुति स्वर को लता जी के गाए हुए गीत “सत्यम शिवम सुंदरम” जो कि राग मिश्र दरबारी में आधारित है। केंद्र की छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र के विद्यार्थियों कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। जिसमें सुहाना तवर निधि वालिया समृद्धि ठाकुर, रिद्धिमा गर्ग वेदिका श्रीमती इंदिरा देवी, रमा सिंह, अश्वनी सैंडल नितिन कुमार, जतिन कुमार, रीता तोमर, नंदकिशोर, विक्रम सिंह, केतन तोमर एवं मोहित कुमार, हर्षिता कश्यप भूषण एवं डॉ अनीता शर्मा ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि एसजेवीएनएल सिमला से वरिष्ठ प्रबंधक महोदया एवं युवा सेवा खेल विभाग शिमला की ओर से वरिष्ठ अधीक्षक महोदया जी ने शिरकत की एवं सिटी चैनल शिमला से सुदर्शन जी ने इस कार्यक्रम की तस्वीरें ली।

Previous articleHP Daily News Bulletin 19/03/2023
Next articleत्रि- दिवसीय मीमांसा बाल साहित्य उत्सव समापन समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here