Mimansa — Day 3 (19 March, 2023): Photo Feature

भाषा एवं संस्कृति विभाग व ‘कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे त्रि- दिवसीय मीमांसा बाल साहित्य उत्सव के तीसरे दिन समापन समारोह में सुप्रसिद्ध लेखिका वनीता सेन मुख्य अतिथि के रूप में तथा राकेश कंवर सचिव भाषा- संस्कृति हिमाचल प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे तीसरे दिन के पहले सत्र में पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, बुकमार्क मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई! नारा लेखन प्रतियोगिता में 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर अर्जुन लोथरा सैंट एडवर्ड स्कूल, रिद्धिमा स्वर्ण पब्लिक स्कूल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया! इसी प्रतियोगिता मैं 18 वर्ष से कम आयु वर्ग मे अनन्या वर्मा ऑकलैंड स्कूल प्रथम, अस्मिता तिब्बतीयन स्कूल दूसरे स्थान पर व अनुष्का ठाकुर दयानंद पब्लिक स्कूल एवं निहारिका चंदेल जीसस एंड मैरी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया !

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में हीरन ठाकुर स्वर्ण पब्लिक स्कूल प्रथम स्थान पर, अंजली पाॅल ऑकलैंड स्कूल दूसरे स्थान पर,व रुद्राक्षी शर्मा जीसस सेंट मैरी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया! 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं में रुद्राक्ष जिंदल सैंट एडवर्ड स्कूल शिमलाश प्रथम स्थान पर, अनमोल तेगटा सैंट एडवर्ड स्कूल स्थान पर तथा जंगलों सरस्वती पैराडाइज पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रहे! बुकमार्क मेकिंग प्रतियोगिता में 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में अभय चौहान सनातन धर्म स्कूल शिमला प्रथम स्थान पर, मांनवी डीएवी कुमारसैन स्कूल दूसरे स्थान पर, तथा अवनी पुंडीर ऑकलैंड स्कूल की छात्रा तृतीय स्थान पर रही! इसी प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में निहारिका चंदेल जीसस एंड मैरी स्कूल प्रथम स्थान पर, अनुराग तिब्बतियन स्कूल द्वितीय स्थान पर अहाना चौहान जीसस एंड मैरी स्कूल व सेजल वर्मा डीएवी स्कूल कुमारसैन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया! कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लेखक पवन चौहान की सुप्रसिद्ध बाल पुस्तक ‘बिंदली और लड्डू’ पर तमन्ना, राहुल, राहुल प्रेमी, हर्ष ठाकुर ने परिचर्चा की तथा लेखक से प्रश्न पूछे मॉडरेटर के रूप में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डॉ पूर्णिमा चौहान ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया!

इसी सत्र में सुश्री वनीता सैन प्रसिद्ध रचना ‘one lonely Tiger’ पर पृथा डोगर ने विस्तृत चर्चा की और लेखिका ने पुस्तक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सांझा की! इसी सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा कविता पाठ में समृद्धि, अभिलाषा, जोगिंदर, गोरी भारद्वाज, तनीषा व हर्षिता ने स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की जिसकी समीक्षा सुप्रसिद्ध लेखिका प्रियावंदा ने की! कार्यक्रम के तीसरे सत्र में सुप्रसिद्ध लेखक सुमित राज की पुस्तक ‘Longwood Days’ पर वानी, सिमर, रूपाली, तनिष्का तथा नंदिता ने परीचर्चा की तथा अपनी जिज्ञासा के अनुरूप प्रश्न पूछे डॉ उषा बंदे ने इसी सत्र में मॉडरेटर के रूप में भूमिका निभाई व पुस्तक की विस्तृत जानकारी के साथ अपने विचार साझा किए! कार्यक्रम के अगले सत्र में सुप्रसिद्ध कहानीकार और उपन्यासकार गंगाराम राजी की पुस्तक ‘आई लव यू पापा’ पर प्राची, हर्षित, रशमी तथा किरण ठाकुर ने बहुत सार्थक परिचर्चा कि! इस सत्र में मॉडरेटर की भूमिका अंशु कौशल ने निभाई! इस तीन दिवसीय बाल साहित्य उत्सव के दौरान युवा लेखिका उमा ठाकुर की पुस्तक नवल किरण का श्री एसएम जोशी द्वारा विमोचन किया गया कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर ने किकली चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि विभाग द्वारा यह आयोजन हर वर्ष करवाया जाएगा उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को पाठ्यक्रम की पुस्तकों से के अतिरिक्त अन्य पुस्तकें पढ़ने व अन्य गतिविधियों में प्रतिभागिता करवाने के लिए प्रेरित करने का आवाहन किया!

Previous articleलता मंगेशकर जी को समर्पित कार्यक्रम स्वरांजलि 2023
Next articleCM During The Budget Session Of HP Vidhan Sabha

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here