नेहरू युवा केंद्र शिमला , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार के सौजन्य से आज धामी पब्लिक स्कूल मे पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर कार्यक्रम करवाया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र शिमला के बसंतपुर विकासखंड के राष्ट्रीय युवा स्वंसेवी नितेश कुमार ने की । नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुई ।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य सीमा रानी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जीवन के संघर्षों के बारे मे युवाओं व बच्चों बताया गया और यह भी बताया की कैसे हम उनके जीवन से सीख ले सकते है। इस कार्यक्रम मे युवाओं द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय ले एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के सिद्धांत पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम मे लगभग 45 युवाओं व बच्चों ने भाग लिया । इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र द्वारा “स्व्छता ही सेवा है “ कार्यक्रम भी पूरे जिले मे चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य स्वच्छता के बारे मे जन जन को जागरूक करना है। यह जानकारी प्रेस को नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी मनीषा शर्मा ने दी ।

Tiny Heroes: Loreto Convent Tara Hall Students Support Disaster Victims

Previous articleHP Daily News Bulletin 25/09/2023
Next articlePromoting Art and Culture In Himachal Pradesh : “Abhivyakti” A Legacy of Creativity

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here