September 12, 2024

पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार एवं क्रीड़ा भारती सूर्यनमस्कार महायज्ञ आयोजन

Date:

Share post:

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार एवं क्रीड़ा भारती तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का संकल्प किया गया था। इसी कड़ी में हिमाचल प्रांत में भी 1 करोड़ सूर्यनमस्कार करने का संकल्प किया गया था। इस संकल्प को पूरा करने के लिए “सूर्यनमस्कार महायज्ञ आयोजन समिति-हिमाचल प्रदेश” का गठन किया गया था। सूर्यनमस्कार महायज्ञ आयोजन समिति-हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व में हिमाचल में समाज के सभी योग, सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक, विद्यार्थी, महिला, सेवा, राजनीति, किसान मजदूर आदि संगठन एवं संस्थान तथा व्यक्तिगत रूप से भी हिमाचल की प्रबुद्ध जनता- जिसमें बालक-बालिका, महिला- पुरुष, बुजुर्गों ने इस महायज्ञ में बढ़-चढ़कर भाग लिया। हिमाचल के भिन्न- भिन्न सगठनों में प्रमुख रूप से योग भारती हिमाचल, पतंजलि योग पीठ, आर्ट ऑफ लिविंग, हिमाचल योग एसोशिएशन, विद्या भारती, ABVP, SFI, NSUI, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, अखिल भारतीय शिक्षण मण्डल, अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ, संस्कृत भारती, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, सीटू, स्वदेशी जागरण मंच, सहकार भारती, वनवासी कल्याण आश्रम, विश्व हिन्दू परिषद, क्रीडा भारती, राष्ट्र सेविका समिति, सेवा भारती, आरोग्य भारती, सक्षम, संस्कार भारती, इतिहास संकलन समिति, अधिवक्ता परिषद, सीमा जागरण मंच, हिन्दू जागरण मंच, साहित्य परिषद, प्रज्ञा प्रवाह, विज्ञान भारती, लघु उद्योग भारती, भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय ग्राहक परिषद, राधा स्वामी, संत निरंकारी संस्था, नेशनल मेडिकल ओर्गनाईजेशन तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आदि संस्थाओं के लोगों ने सूर्यनमस्कार महायज्ञ में पंजीकरण किया था तथा सूर्यनमस्कार महायज्ञ में भी प्रमुख रूप से भाग लिया।

इस कार्यक्रम की योजना मकर सक्रांति से लेकर रथसप्तमी तक अर्थात 13 जनवरी से 7 फरवरी 2022 तक पूरे भारतवर्ष में एक सप्ताह सभी प्रांत सूर्य नमस्कार करके इस 75 करोड सूर्य नमस्कार के संकल्प को प्राप्त करेंगे, ऐसी योजना बनी थी। इसी योजना के निमित्त अपने प्रांत- हिमाचल प्रदेश में भी 31 जनवरी से लेकर 7 फरवरी 2022 सूर्य सप्तमी तक हम इन 8 दिनों में 1 करोड़ सूर्यनमस्कार के संकल्प को पूर्ण करने का संकल्प लिया गया था। जिसमें हिमाचल के सभी जिला से लोगों ने पंजीकरण किया। इस महायज्ञ के लिए 59,937 बालक-बालिका एवं बंधु- भगिनियों ने अपना पंजीकरण किया था। लेकिन इस महायज्ञ के लिए 99057 लोगों ने सहभाग लिया। जिसमें 21759 बालक, 17120 बालिका, 21905 महिला तथा 38273 पुरुषों ने पूरे हिमाचल में सहभागिता ली। न्यूनतम 13 सूर्य नमस्कार प्रतिदिन करने का आग्रह हमनें सबसे किया था और अधिकतम प्रतिदिन अपने सामर्थ्य के अनुसार करने का संकल्प देव भूमि हिमाचल के योग साधकों ने लिया हुआ था। जो खड़े होकर सूर्यनमस्कार करने में असमर्थ हैं उनके लिए हमने कुर्सी वाला सूर्यनमस्कार करने का भी आग्रह किया था। जिसमें 99057(99 हजार 57) लोगों द्वारा 13301763 (1 करोड़ 33 लाख 1हजार 7सौ 63) सूर्य नमस्कार किए। देव भूमि हिमाचल के योग साधकों द्वारा यह एक बहुत बड़ा रिकार्ड स्थापित किया गया है। जो कि हिमाचल के एक छोटे से राज्य जिसकी लगभग 70 लाख जनसंख्या में से लगभग 1 लाख जनता ने सूर्य नमस्कार करने का किर्तिमान स्थापित किया। हमारी आप सभी महानुभावों से भी यही प्रार्थना रहेगी कि आप अपने-अपने प्रयासों से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया द्वारा हमारे इस कार्यक्रम की जानकारी समाज में अवश्य प्रसारित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

HP Daily News Bulletin 11/09/2024

HP Daily News Bulletin 11/09/2024 https://youtu.be/_98Zbh16rY8 HP Daily News Bulletin 11/09/2024

HIPA Exams 2024: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियाँ

हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड, फेयरलान्ज, शिमला द्वारा दिनांक 26 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 तक विभिन्न...

Bishop Cotton School Emerges Victorious in 2024 Sanawar Soccer Tournament

Bishop Cotton School, Shimla soccer team triumphed at the All-India Bhupinder Singh Memorial Soccer Tournament held at The...

Shimla Ropeway Project: New Development Bank Team Discusses Funding

A three-member team from the New Development Bank (NDB), headquartered in Shanghai, met Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri...