प्रदेशवासियों को घर-द्वार तक सुगम, निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार, स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कृतसंकल्पित है | राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हि.प्र. के अंतर्गत संचालित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं को जनउपयोगी बनाने के लिए नीतियों के निर्धारण और इनके कार्यान्वयन हेतु मिशन के उपार्पण को प्रादेशिक तथा राष्ट्रीय स्तर पर सदैव सराहा जाता रहा है | वैश्विक कोरोना काल के दौरान महामारी नियंत्रण के लिए उपचारात्मक एवं निवारक उपायों के कुशल व्यवस्थापन की बदौलत कोविड टीकाकरण के लिए हिमाचल प्रदेश पहले ही समूचे राष्ट्रभर में अग्रणी राज्य आंका गया था, जिसकी सराहना व अभिवादन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल संवाद में की गयी है |

यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि ज़िला चम्बा में आयोजित राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री हि.प्र., जय राम ठाकुर के करकमलों द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक, हेमराज बैरवा को प्रदेश में टीकाकरण अभियान को प्रत्येक चयनित वर्ग तक सुगम बनाने, उनके प्रतिरक्षण को सुनिश्चित करने और अभियान के संचालन में कुशल भूमिका अदा करने के लिए सिविल सेवा अवार्ड से सम्मानित किया गया | सिविल सेवा अवार्ड को ग्रहण करने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक, हेमराज बैरवा ने प्रदेश सरकार द्वारा उनके कार्यों की सराहना पर सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सम्मान मिशन व स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को समर्पित है, जिन्होंने सेवाभाव और तन्मयता से टीकाकरण अभियान का सफल सञ्चालन किया | उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जहां हिमाचल प्रदेश कोविड टीकाकरण की प्रथम व दूसरी डोज़ चयनित वर्गों को लगाने में देशभर में अव्वल रहा है, वहीं इस अभियान में प्रदेश का किन्नौर ज़िला राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम ज़िला आंका गया है | मिशन निदेशक ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदान सम्मान से मिशन के कार्यों व प्रयासों को और अधिक बल मिलेगा |

Previous articleAnnounces Government Degree College at Galore and Two Health Sub Centres in Nadaun Assembly Constituency
Next articleGovernor Inaugurates Medical Camp at Una

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here