राघव पब्लिक स्कूल बल्दैंया में बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डायरेक्टर आफ शिवालिक नर्सिंग इन्स्टीट्यूट, मिस्टर कमल ठाकुर ने शिरकत की। विद्यालय की संस्थापिका मिस योगेश्वरी वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया तथा शाल टोपी पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया। उनके साथ मिस्टर राजेन्द्र अधिवक्ता उच्च न्यायालय, प्रैस रिपोर्टर मिस्टर रोहित शर्मा भी उपस्थित रहे।

इसके अलावा समारोह में ग्राम पंचायत बल्दैंया की प्रधान मिस गीता गर्ग, उपप्रधान मिस्टर ज्ञान सिंह ठाकुर, मशोबरा पंचायत के उपप्रधान मिस्टर सीताराम शर्मा सहित अन्य गणमान्य भी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विद्यालय में शैक्षणिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम,द्वितीय,और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। अपने भाषण में उन्होंने बच्चों को जीवन में अनुशासन प्रिय रहने और नशे से दूर रहने की सलाह दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या मिस योगेश्वरी वर्मा ने विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए अध्यापिकाओं की सराहना की। इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी एक से बढ़कर एक थे।

हिमाचली नाटी, संदेशे आते हैं, हम इंडिया वाले और पंजाबी डांस ने लोगों का खूब मनोरंजन किया और छोटे बच्चों के सोलो डांस भी मनमोहक रहे। लघु नाटिका “ओल्ड एज होम” को भी लोगों की सराहना मिली। विद्यालय की छात्रा आरूषि ठाकुर को पढा़ई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं,अभिनय, अन्य गतिविधियों में अग्रणी रहने के लिए तथा सर्वाधिक उपस्थिति के लिए आलराउंडर स्टूडेंट का अवार्ड प्रदान किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से और समापन हिमाचली नाटी के साथ हुआ।

Anurag Singh Thakur Attends Meri Maati Mera Desh Closing Ceremony

Previous articleAnurag Singh Thakur Attends Meri Maati Mera Desh Closing Ceremony
Next articleBCS Annual Slater Debates Finals: Intellectual Battle In The Debate Finals

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here