भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के शिमला स्थित फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा आज राजकीय आईटीआई में दो दिवसीय एकीकृत संचार और आउटरीच कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग और निबंध प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और अपनी रचनाओं को कैनवस और कागज पर उतारा। एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर स्लोगन राइटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मंेकिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। एफओबी शिमला के प्रमुख अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि ये दो दिवसीय कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत और आजादी के अमृत महोत्सव विषय पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विषय के प्रति जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी 5 मई को उक्त विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को संबोधित किया जाएगा। साथ ही जिला शिमला के उपायुक्त आदित्या नेगी कार्यक्रम में बतौार मुख्य अतिथ शामिल होकर विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

Previous articleDevelopmental Projects Worth Rs. 14.09 Crore in Chhatri
Next articleबड़े भूकंप में दिव्यांगों को बचा पाना नामुमकिन, उमंग के वेबिनार में बड़ा खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here