राष्ट्रीय कला मंच अपने स्थापना काल से ही पूरे राष्ट्र में कलाकारों को निरंतर मंच देने का काम करता आया है और साथ ही साथ कलाकारों को उनके क्षेत्र में दिशा देने का काम कर रहा है। अभविप के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद राष्ट्रीय कला मंच की अखिल भारतीय टीम की प्रथम बैठक हिमाचल प्रदेश के शिमला में संपन्न हुई। जिसमे विशेष रूप से अभविप के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री गोविंद नायक जी उपस्थित रहे साथ ही राष्ट्रीय प्रमुख प्रदीप मेहता जी, राष्ट्रीय संयोजक गुंजन ठाकुर जी, सह संयोजक अभिनवदीप जी, मणिकंठा जी, प्रियरंजन जी और कामोलिका केम जी और अपांक्षु शेखर जी राष्ट्रीय कला मंच के पालक के रूप में बैठक में उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय कला मंच: शिमला में हुई अखिल भारतीय टीम की प्रथम बैठक
राष्ट्रीय कला मंच: शिमला में हुई अखिल भारतीय टीम की प्रथम बैठक

इस बैठक में पूरे देश में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई। जिसमें राष्ट्रीय कला मंच के माध्यम से नवीन कलाकारों को मंच दिया जाएगा और आने वाले समय में लाखो कलाकारों को उनके क्षेत्र में दिशा देने के काम करेगा । मुंबई में होने वाले NSFF कार्यक्रम, अवध मे शब्द रंग साहित्य महोत्सव , दिल्ली में होने वाले मदारी मेरठ में राष्ट्ररंग कार्यक्रम के बारे में इस बैठक में चर्चा हुई।

बैठक में यह तय हुआ कि जल्द ही राष्ट्रीय कला मंच अखिल भारतीय स्तर की वर्कशॉप करवाएगा जिसमें पूरे देश के प्रदेश संयोजक, सह-संयोजक उसमें अपेक्षित होंगे। श्री गोविंद नायक जी ने बढ़ते हुए नशीले पदार्थों को देखते हुए युवाओं को नशे से दूर रख कर जीवन में कला के महत्व के बारे में बताया और राष्ट्रीय कला मंच कलाकारों को उनके अंदर छुपी प्रतिभा को प्रोत्साहन देने का काम करता है ।

राष्ट्रीय कला मंच: हिमाचल प्रदेश में हुई अखिल भारतीय टीम की प्रथम बैठक

Previous articleHP Daily News Bulletin 03/01/2024
Next articleBhupender Yadav Announces Arrival Of Three Cheetah Cubs At Kuno National Park

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here