राजकीय क० व० मा० पा० ठियोग की छात्राओं के प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया है। राजकीय बहुतकनीकी केन्द्र रोहड़ू में इस शिविर का आयोजन गत दिनों सम्पन्न हुआ था। शिविर के दौरान, प्रधानाचार्य सुमन मच्छान ने बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस शिविर का उद्घाटन राजकीय बहुतकनीकी केन्द्र के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने किया।

Rohru – राजकीय बहुतकनीकी केन्द्र में स्वास्थ्य सेवा प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन

विद्यार्थियों को प्रयोगशाला का भ्रमण कराने के साथ ही, प्रवक्ता मनोज शुक्ला और प्रवक्ता उदय चौहान ने स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। राजकीय क०व० मा०पा०की छात्रा सुदीक्षा ने अपने विचार तपेदिक पर रखे। शिविर में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के तैंतालीस विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्वास्थ्य व्यवसायिक प्रशिक्षिका कल्पना शर्मा के अनुसार, यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा है।

Rohru – राजकीय बहुतकनीकी केन्द्र में स्वास्थ्य सेवा प्रशिक्षण सेमिनार का आयोजन

Previous articleKangra Earthquake – 1905 भूकंप की 119वीं वर्षगांठ पर मॉक ड्रिल का आयोजन
Next articleSJVN Organizes Silver Jubilee Merit Scholarship Distribution Ceremony in Shimla

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here