लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि सरकार के यातायात से संबंधित विभिन्न विभागों के समन्वय से प्रदेश में सड़क सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। आम लोगों को भी सरकार की इस मुहिम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में पुलिस, लोक निर्माण और परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर आवश्यक कदम उठाए गए जिसके दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई। उन्होंने आज विधानसभा में सड़क सुरक्षा पर पुलिस विभाग की ओर से आयोजित बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा पर सरकार द्वारा आगामी समय में भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग द्वारा 6509 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। इसमें से 5350 पर विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की गई है। शेष ब्लैक स्पॉट और अन्य ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर मामले पर समयबद्ध तरीक से कार्रवाई की जाएगी। सड़क सुरक्षा तंत्र के लिए इंटेलिजेंस ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम स्थापित करने, अधिक दुर्घटना वाले शीर्ष सात जिलों में अलग से ट्रैफिक विंग बनाने के लिए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मामला मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने की बात भी कही। शिमला, कांगड़ा, मंडी सहित सड़क दुर्घटनाओं में शीर्ष सात जिलों में होने वाली घटनाओं पर उन्होंने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अलग से ट्रैफिक पुलिस विंग न होने के कारण कानून व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखना पुलिस विभाग के समक्ष बड़ी चुनौती है। इसके चलते सरकार के ध्यान में मामला लाया जाएगा। उन्होंने यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा पर आम लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग पर भी बल दिया।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आम लोगों को भी इस मुहिम से जोड़ने की अपील की। इस मौके पर सड़क सुरक्षा पर पुलिस विभाग की ओर से मंत्री के सामने प्रेजेंटेशन भी दी गई। लोक निर्माण और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश के उपरी और निचले क्षेत्रों में दुर्घटनाओं और कारणों पर चर्चा की गई। लोक निर्माण विभाग की नई बनाई जाने वाली डीपीआर में क्रेश बैरियर लगाने, सड़क निर्माण के साथ फुटपाथ बनाने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए भी सुझाव प्रस्तुत किए गए। इंटेलिजेंस, ट्रैफिक मेनेजमेंट सिस्टम को तुरंत चिन्हित स्थानों पर स्थापित करने पर भी विचार किया गया। इस मौके पर पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, ईएनसी लोक निर्माण अजय गुप्ता, आईजी जहूर जैदी, चीफ इंजीनियर एनएच सुरेश कपूर, चीफ इंजीनियर पीएमजीएसवाई विकास सूद, एसपी बद्दी मोहित चावला, एसपी ऊना अर्जित सेन, एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा कार्तिकेयन, विश्व वैंक के प्रतिनिधि टॉनी मैथ्यू, एएसपी टीटीआर नरवीर सिंह राठौर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous articleRequirement Of Private Land For Installation Of Solar Power Project(s)
Next articlePOSHAN Abhiyaan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here