समर्थ-2023 के तहत आज सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक व गीत- संगीत के माध्यम से लोगों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाये गए।  हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण के सन्दर्भ में 15 अक्टूबर, 2023 तक समर्थ 2023 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश में लोगों को आपदा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में आज स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा डोडरा क्वार में तथा भगवती सांस्कृतिक मंडल शंठा के कलाकारों द्वारा खेल मैदान शिरगुल मंदिर कुपवी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार चांदना में लोगों को जागरूक किया गया।

इसी प्रकार, पूजा कला मंच शंगीन के कलाकारों द्वारा राजकीय महाविद्यालय रामपुर व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र रामपुर में नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत के माध्यम से स्थानीय लोगों को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, आगजनी जैसे विषय पर जागरूक किया गया। उल्लेखनीय है कि समर्थ-2023 के तहत प्रत्येक उपमण्डल के दो स्थानों पर सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।  

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम के दौरान डोडरा क्वार में उपमंडल दण्डाधिकारी विजय कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार चांदना में प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा तथा तहसीलदार कार्यालय से कंवर, खेल मैदान शिरगुल मंदिर कुपवी में उपमंडल दंडाधिकारी अमन राणा, राजकीय महाविद्यालय रामपुर में डॉ गोपीचंद नेगी, प्रोफेसर अंजना नेगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र रामपुर में प्रधानाचार्य रतन चंद गुप्ता उपस्थित रहे। 

लोगों को कल इन स्थानों पर किया जाएगा जागरूक

जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला में कल यानी 08 अक्टूबर को स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा चिडगांव बस अड्डा तथा पूजा कला मंच शंगीन के कलाकारों द्वारा कुमारसैन बस अड्डा और मुख्य बाजार नारकंडा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Salary Hike For SMC/Outsourced Teachers In Himachal Pradesh

Previous articleSalary Hike For SMC/Outsourced Teachers In Himachal Pradesh
Next articleCricket Unites Himachal Pradesh Officials At Bishop Cotton School : Celebrating Legacy And Global Sports Ventures

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here