आज SFI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्वविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने प्रदर्शन में बात रखते हुए एस एफ आई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय सचिवालय सदस्य रितेश द्वारा बात रखते हुए कहां गया की वाणिज्य विभाग में पीएचडी प्रवेश में अनुसूचित जनजाति ( ST ) की सीट को खत्म किया गया है और इस सीट को जनरल कैटेगरी में भरा गया है जिसका एस एफ आई विरोध करती है।

इस धरने में बात रखते हुए परिसर सचिव सनी सेक्टा ने कहा की यह सीधे तौर पर ST के छात्रों के अधिकारों का हनन है व ST के छात्रों को शिक्षा के समान अधिकार से दूर किया जा रहा है इसके साथ संविधान की भी अवहेलना की जा रही है और विश्वविद्यालय के ऑर्डिनेंस के साथ-साथ यूजीसी के नियमों को भी दरकिनार किया जा रहा है। धरने में बात रखते हुए परिसर सचिव सनी सेकटा ने कहा कि विश्वविद्यालय को लगातार धांधलियों का अखाड़ा बनाया जा रहा है।

पूर्व के कुलपति सिकंदर कुमार ने पहले अपने व अपने दोस्तों के बच्चों के फर्जी प्रवेश PHD में करवाए उसके बाद वो भाजपा के सांसद बन कर विश्वविद्यालय से चले गए। उसी प्रकार वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने भी फर्जी भर्तियों व अवैध दाखिलों पर जोर देकर उस परम्परा को जारी रखा है। अतः वाणिज्य विभाग में जो ST की सीट को खत्म करके सामान्य छात्र को अवैध दाखिला दिया गया है उस दाखिले को रद्द किया जाए व साथ ही साथ जो अधिकारी इस भ्रष्टाचार शामिल है उनसे इस्तीफा लिया जाए और इस विभाग के विभागाध्यक्ष को पद से हटाया जाए।

इसके साथ – साथ जितने भी इससे पहले पीएचडी प्रवेश के अंदर धांधलीय हुई है या फिर पीएचडी में गलत तरीके से सबमिशन करवाई जा रही है उन सब पर संज्ञान लिया जाए और उसके अंदर शामिल सभी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अन्यथा SFI सभी छात्रों को इकट्ठा करते हुए एक बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन व प्रदेश सरकार होगी।

SFI – HPU में ST कोटा सीट के हटाए जाने के खिलाफ किया प्रदर्शन

Previous articleHimachal Day 2024- हिमाचल दिवस के उपलक्ष पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन
Next articleLok Sabha Elections 2024 – शिमला में मतदाता जागरूकता एवं पंजीकरण अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here