भीम सिंह, गांव देहरा हटवाड़, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश।

उन शहीदों को नमन
जो मिट गये वतन की आन पर
यह देश फलता-फूलता रहे
खेल गये अपनी जान पर।

यह कहना बहुत आसान है
मगर करना बहुत कठिन यारो
इन शहीदों के बलिदान को
मत भूलना तुम कभी प्यारो ।

अपने प्राणों की आहुति देकर
जब ये हमारा जीवन बचाते हैं
तब इनकी कुर्बानी को याद करते ही
आँखो में आंसू भर आते हैं।

किसे शौक होता मरने का
फिर भी ये मर मिट जाते हैं
अपने लिए नहीं कुछ करते
वतन के लिए सर्वस्व लुटाते हैं।

इन शहीदों का जो कर्ज चुका दे
किसी में इतनी औकात नहीं
इन जैसा बलिदान दे पाना
किसी के बस की बात नहीं।

ईश्वर के श्री चरणों में
इन शहीदों को मिले स्थान
इनकी आत्मा को सुख शान्ति मिले
विनती आपसे ए भगवान।

Previous articleकरुणामूलक आश्रित संघ के प्रतिनिधिमण्डल की मुख्यमंत्री से भेंट
Next articleजाइका  वानिकी परियोजना की एक दिवसीय  कार्यशाला 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here