उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां वर्चुअल माध्यम से शिमला हवाई अड्डे से संबंधित पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक ली। उन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन, पर्यावरण एवं वन्य प्राणी के हवाई अड्डे के समीप गतिविधियों और हवाई अड्डे के निकट गांव में कचरा प्रबंधन पर गहनता से विचार-विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आदित्य नेगी ने हवाई जहाज में पक्षियों के खतरे, हवाई अड्डे के लिए अतिरिक्त सड़क और वर्तमान सड़क के रखरखाव पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और सीधे संवाद के माध्यम से संशय दूर किए। उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार शिमला शहर को बेहतर पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में हर संभव प्रयास किए जाएंगे। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चैहान ने बैठक का संचालन किया और अधिकारियों को विभिन्न पहलुओं पर जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous article24×7 Services Of DD Himachal Launched
Next articleDrones To Ease Surveillance And Monitoring: CM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here