हिमाचल प्रदेश के शिमला की सुश्री शगुन शर्मा ने दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा, 2023 में तीसरी रैंक प्राप्त करने और साक्षात्कार में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के बाद 10/4/2024 को दिल्ली के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। वह यूआईएलएस, हिमाचल प्रदेश की पूर्व छात्रा हैं और दिल्ली की अदालतों में अधिवक्ता के रूप में काम कर रही थीं।

शगुन शर्मा

शगुन के पति अधिवक्ता अनुपम शर्मा और माता सुश्री धारा सरस्वती परीक्षा की तैयारी के दौरान अपना पूरा सहयोग देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शगुन की माता धारा सरस्वती ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए शगुन को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

शिमला की शगुन शर्मा ने दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा में अर्जित की तीसरी रैंक

Previous articleEid-ul-Fitr: Symbol Of Generosity and Brotherhood
Next articleबड़े भाईसाहब – मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित एक लघु कहानी का नाट्य मंचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here