राघव पब्लिक स्कूल घैणी में मनाया गया हिमाचल दिवस। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम साथ ही साथ डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य पर भी छात्रों को अम्बेडकर के जीवन के प्रेरक प्रसंगों से अवगत करवाया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री योगेश्वरी वर्मा ने बच्चों को हिमाचल दिवस और अम्बेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें भी अपने जीवन में अम्बेडकर जी के आदर्शों को अपनाते हुए साहसी और शिक्षित बनना है और संगठित होकर देश की उन्नति में योगदान देना है। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को स्वच्छता का नियम अपनाने और अपने सुंदर हिमाचल को स्वच्छ रखने की बात कही।



