आलमा इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सभी बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी सबसे पहले केजी और फर्स्ट क्लास के बच्चों ने सुनो गौर से दुनिया वालों सॉन्ग पर डांस किया और खूब तालियां बटोरी जिसमें ध्रुव,धानया,लावण्या, यालीनी ने डांस किया। उसके बाद पांचवीं कक्षा के छात्रों ने मां तुझे सलाम सांग परफॉर्म किया जिसमें रिजूल,गौरांश, विनिश्चित ने डांस किया।

परिणीता,रोहान,कुशल,दीपाली,सृष्टि,दिपांश,देवांश,सुजल,आरुष,अर्थव,आस्था,एबिगेल,अक्षित,काव्या,कनिका,रचित,सान्निध्य,गौरांश,निधि,रिजूल, ध्रुव और ईशानी ने देश भक्ति भक्ति के गीत गाए । वहीं ‘देश मेरा रंगीला” सांग पर निधि,दीपाली,एबिगेल और सृष्टि ने डांस परफॉर्मेंस दी और सभी दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा लावण्या शर्मा ने तेरी मिट्टी सांग पर डांस किया। स्कूल के प्रिंसिपल रवि कांत शर्मा ने कहा कि आजादी एक शब्द नहीं है और बच्चों को इसका महत्व बताना जरूरी है।

Previous articleCM Flags Off Mukhya Mantri Mobile Clinic Vehicles on the Occasion of 76th Independence Day
Next article75th Independence Day Celebration in St. Edward’s School

1 COMMENT

  1. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here