भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के तहत निर्वाचक प्रक्रिया में लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से 62- कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों की इसी कड़ी में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली व ब्लू बेल्स हाई स्कूल ढली में छात्रों एवं अध्यापकों को जागरूक किया। यह जानकारी आज यहां रिटर्निंग अधिकारी 62-  कसुम्पटी  विधानसभा चुनाव क्षेत्र डॉ पूनम ने दी। इस अवसर पर सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के नोडल अधिकारी दिलीप वर्मा व हेमंत वर्मा ने अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश हैं। यहां मतदान द्वारा ही सरकार चुनी जाती है।

वोट देना न सिर्फ व्यक्ति का कर्तव्य है बल्कि अधिकार भी है। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने मत देने के अधिकार को समझना चाहिए। मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ होते हैं। मत को समझदारी और सही सोच से, सदुपयोग करने का तरीका जानना चाहिए। उन्होने विद्यार्थियों से कहा कि जो अपने मताधिकार का उपयोग करने नहीं जा रहे उन्हें जगाने की कोशिश करनी होगी। स्वीप कार्यक्रम के अधीन दो मुख्य घटकों ब्लू नेल अभियान व बाल तंत्र अभियान की जानकारी भी दी। इस मौके पर सभी को मतदान देने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली के प्रधानाचार्य रंजीत सिंह लोलक  , ब्लू बेल्स की प्रधानाचार्य, प्राध्यापक उपस्थित थे।

Previous articleविद्यार्थियों ने लिया मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने का प्रण
Next articleAkanksha Vyavahare Creates Weightlifting National Records

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here