शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए तकनीकी शिक्षा को सुदृढ़ बनाया जाएगा ताकि उन्हें घर द्वार पर रोजगार परक शिक्षा और स्वरोजगार के साधन उपलब्ध हो सके। रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल उपमंडल के धार गांव में तीन दिवसीय धार उत्सव के वॉलीबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वॉलीबॉल महासू क्षेत्र का मशहूर खेल रहा है और क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर के अनेक खिलाड़ी निकले हैं जोकि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं। शिक्षा मंत्री ने धार गांव सड़क को पक्का करने के लिए 40 लाख रुपए देने की घोषणा की और सामुदायिक भवन धार के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने बैरली गांव में 30 लाख रुपए से निर्मित एक किलोमीटर सड़क का लोकार्पण किया और क्षेत्र में संपर्क मार्गों को सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया ताकि किसानों को अपने उत्पाद मंडी में पहुंचाने के लिए कोई दिक्कत न हो। रोहित ठाकुर ने क्षेत्र के विकास में स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री ठाकुर रामलाल का उल्लेख किया और उनकी विकास की गाथा को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने वॉलीबॉल का आयोजन करने वाले युवक मंडल धार को 50 हजार रुपए प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर ही निपटारा किया। इससे पूर्व स्थानीय प्रधान सुषमा सौहता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर उपमंडल दंडाधिकारी राजीव सांख्यान, धार पंचायत के पूर्व प्रधान महेंद्र चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण एवं पंचायत जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।

SJPNL : Water Supply Disruption Warning in Shimla

Previous articleHP Daily News bulletin
Next articleHP Reinstates Annual Assessment System For Class 10th And 12th Board Exams

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here