HPS.16.7.16राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 16 जुलाई, 2016, शिमला

लोअरकोटी में आयोजित अंडर 19 छात्राओं की जोनल प्रतियोगिता में हिमालयन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहडू ने शानदान प्रदर्शन किया। स्कूल की छात्राओं में नीतिका नेगी, शिवानी ठाकुर और पल्लवी चौहान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जोन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  वहीं स्कूल की छात्राओं में पल्लवी चौहान, नितिका नेगी, शिवानी ठाकुर, अंजली राणा, पारूल ठाकुर, तनिशा मेहता, अक्षिका लुटा, अवनतिका ठाकुर, प्रांजल बांशटु, कृतिका चांजटा, सेजल लुटा, और महक भागटा ने समुह गान में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

स्कूल की छात्राओं में पारूल ठाकुर, महक भागटा, पल्लवी गिल, मुस्कान ठाकुर, अनुजा चौहान, तनुजा ठाकुर, पारूल दिल्टा, अवनतिका ठाकुर, मुस्कान राठौर, दिपशिखा शर्मा ने जल बचाव जीवन बढाओं नामक एंकाकी में प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्राओं का चयन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री दिनेश शर्मा ने स्कूल के अध्यापकों, अभिभावको तथा छात्राओं को इस षानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी एंव जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी  शुभकामनाएं दी।

Previous articleविश्व युवा कौशल दिवस; रावमापा छोटा शिमला में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित; भाषण प्रतियोगिता में सतीश व राजेंद्र प्रथम
Next articleछात्रों ने रोपे देवदार के 200 पौधे; मशोबरा स्कूल ने मनाया वन महोत्सव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here