CHHOTA SHIMLA.16.7.16राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 16 जुलाई, 2016, शिमला

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में शनिवार एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजेश शर्मा प्रबंधक कौशल विकास एवं घनश्याम शर्मा परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रधानाचार्य राजेश्वरी बत्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा कौशल विकास पर प्रकाश डालते हुए इसे सराहनीय कार्य बताया। इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया। भाषण में सतीश जमा दो का छात्र व राजेंद्र जमा दो का छात्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला ने बराबर अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हर्षित कक्षा 10वीं राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी द्वितीय स्थान पर रहे।

चित्रकला प्रतियोगिता में उर्मिला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ प्रथम, निखिल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर द्वितीय व सोनिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घणाहट्टी तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडल के रूप में गिरिजानंद, नारायण ठाकुर, मधु देष्टा व रेखा रानी ने सहयोग दिया। मुख्यातिथि ने विजेता रहे छात्रों को पुरस्कार वितरित कर धन्यवाद किया।

Previous articleजिला में पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत 44275 बच्चों, 9725 गर्भवती व धात्री माताओं को तथा 7384 किशोरियों को किया जा रहा है लाभान्वित
Next articleअंडर-19 जोन स्तरीय प्रतियोगिता; हिमालयन पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ठ प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here