राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 14 मार्च, 2016, शिमला

हलोग धामी स्कूल में समय पर नहीं पहुंचते शिक्षक

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलोग (धामी )की स्कूल प्रबंधन समिति ने उपायुक्त शिमला को पत्र लिख कर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यही नहीं समिति पदाधिकारियों ने पत्र की एक प्रति निदेशक उच्च शिक्षा को भी भेजी हैं।

समिति के पदाधिकारियों दिलाराम, मुकेश कुमार, राजेंद्र कुमार और शशि वर्मा ने पत्र लिखकर जानकारी दी है कि उन्होंने 14 मार्च को स्कूल का औचक निरीक्षण किया, तो निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूल के अधिकतर शिक्षक 11 बजे तक भी स्कूल में नहीं पहुंच पाए थे। यही नहीं  उन्होंने पत्र में यह भी शिकायत की है कि स्कूल में रखा विजिटर रजिस्टर भी गायब था। इसके अलावा मिड डे मील का जो रजिस्टर पाठशाला में था, वह भी गायब था। समिति पदाधिकारी औचक निरीक्षण के दौरान पाई गई खातियोंसे हतप्रभ रहे। इसी कारण उन्होंने उपायुक्त शिमला को पत्र लिखा और सारा वाक्या ब्यान किया।

समिति पदाधिकारियों ने उपायुक्त शिमला सहित निदेशक उच्च शिक्षा से आग्रह किया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए और छात्र हितों के मद्देनजर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाए।

Previous articleजेएनवी में शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक; स्कूल प्रबंधन गतिविधियों पर हुई चर्चा
Next articleरावमापा नेरवा में स्वच्छता पर सामूहिक अनुसंधान का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here