राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 4 अक्टूबर, 2015, शिमला

Saraswati.4.10-(2)सरस्वती विद्या मन्दिर की जिला स्तरीय तीन दिवसीय ज्ञान विज्ञान मेले का समापन रविवार को एसीएम कमलानगर में हुआ। इस प्रतियोगिता में एसवीएम के 25 सरस्वती विद्या मंदिर के स्कूलों के 372 बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के समापन अवसर पर हिमाचल शिक्षा समिति के जिला संरक्षक दिलीप सिंह ठाकुर ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान में सूचना तकनीकी का प्रयोग हमें सही कार्यों के लिए करना चाहिए, तकनीकी सही हाथों में जाने से ही विश्व का कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि बालक सबसे बड़ा वैज्ञानिक होता है क्योंकि उसमें सबसे अधिक गुण विद्यमान रहते हैं।

विद्या भारती द्वारा संचालित सभी सरस्वती विद्या मन्दिरों में इस प्रकार के आयोजन होते हैं। जिला स्तर पर सम्पन्न हुए इस विज्ञान मेले में प्रदर्शनी, विज्ञान प्रश्नमंच, परिपत्र वाचन वैदिक गणित तथा संस्कृति प्रश्नमंच कार्यक्रम आयोजित किये गये। बाल वर्ग के चुम्बकीय गुणों पर आधारित मॉडल में हिम
रश्मि के कुश ने प्रथम, समोली के तुषार ने द्वितीय तथा सुन्नी की साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

नवाचारित मॉडल में सरस्वती शिक्षा मन्दिर के भैया चन्द्रेश ने प्रथम व आदर्श गांव विषय में पंकज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आदर्श गांव में कृतिका सरस्वती विद्या मन्दिर कमलानगर प्रथम, सरस्वती शिक्षा मन्दिर शनान के पंकज ने द्वितीय व जुब्बल की सिमरन ने तृतीय व नवाचारित प्रदर्श में शनान के चन्द्रेश ने प्रथम, समोली के प्रिंस ने द्वितीय व हिम रश्मि के अभिषेक तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विज्ञान प्रश्नमंच में शिशु वर्ग में रोहड़ू को पहला, कमलानगर को दूसरा और नेरूवा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। बाल वर्ग में कमलानगर पहले, रोहड़ू दूसरे, दलान तीसरे स्थान पर रहा। किशोर वर्ग में धामी स्कूल पहले, सुन्नी दूसरे, चिडग़ांव तीसरे, तरूण वर्ग में कुमारसैन पहले, हिम रशिम दूसरे और रोहड़ू तीसरे स्थान पर रहा। बाल वर्ग में विकासनगर पहले, रोहड़ू दूसरे, सुन्नी तीसरे, किशोर वर्ग में सुन्नी पहले, विकासनगर दूसरे, रोहड़ू तीसरे, तरूण वर्ग में हिम रश्मि पहले, रोहड़ू दूसरे स्थान पर रहा।

वहीं वैदिक गणित प्रश्नमंच में शिशु वर्ग में रोहडू प्रथम, विकासनगर द्वितीय, सुन्नी तृतीय स्थान पर रहा। संस्कृति प्रश्नमंच में हिम रश्मि पहले, नेरवा दूसरे, सुन्नी तीसरे, बाल वर्ग में कमलानगर पहले, रोहड़ू दूसरे, नेरवा तीसरे, किशोर वर्ग में हिम रश्मि पहले, सुन्नी दूसरे, रोहड़ू तीसरे स्थान पर रहा। तरूण वर्ग में हिम रश्मि पहले, रोहड़ू दूसरे और कुमारसैन तीसरे स्थान पर रहा।

Previous articleपोटमोर में जिला स्तरीय फोक डांस स्पर्धा; जिला की 18 टीमों ने लिया भाग; फोक डांस में पोटमोर, रोल प्ले में भराड़ी स्कूल भारी; विजयी टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगी भाग
Next articleअपेक्षित मूल्यों के आधार पर तैयार हो प्रश्र पत्र; बच्चों के निर्माण व विकास के लिए पांच दिवसीय कार्यक्रम शुरू; प्रदेश के 80 प्रतिभागी ले रहे भाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here