राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 27 सितम्बर, 2015, शिमला

कनिष्ठ वर्ग में डीएवी के मनन, दिव्यम प्रथम; वरिष्ठ में शेखर व मानस ने झटका पहला स्थान; राजधानी के विभिन्न स्कूली छात्रों ने लिया भाग

भारत विकास परिषद द्वारा शाखा व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भारत विकास परिषद शिमला द्वारा राजधानी शिमला के कालीबाड़ी सभागार में शाखा स्तरीय प्रश्नोतरी व राज्य स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता में राजधानी के कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। रविवार को आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रथम सत्र में प्रश्नोतरी स्पर्धा का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल न्यू शिमला के मनन शर्मा व दिव्यम गौतम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सरस्वती पैराडाइज स्कूल के अभ्य व अतरिक्ष मैहता ने द्वितीय और दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रज्ञा व प्रांशु शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह वरिष्ठ वर्ग में डीएवी न्यू शिमला के शेखर व मानस ने प्रथम स्थान हासिल किया, दयानंद पब्लिक स्कूल के अभिमन्यु व सार्थक  दूसरे स्थान पर रहे, जबकि सरस्वती विद्या मंदिर विकासनगर की निहारिका व सीमा नेगी को तीसरा स्थान मिला। दोनों वर्गों में विजेता रहने वाले छात्र प्रांत स्तरीय स्पर्धा में भाग लेगे। इसके अलावा परिषद द्वारा दूसरे चरण में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता संस्कृत एवं हिंदी में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विधायक गोविंद ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इससे पूर्व इस प्रतियोगिता का शाखा स्तर पर आयोजन किया गया था। जहां से विजयी टोलियां रविवार को प्रांत स्तर पर स्पर्धा में थी। जिसमें प्रथम राष्ट्रीय विद्या केंद्र कुसुम्पटी शिमला, द्वितीय नव ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर और लारेंस स्कूल सनावर सोलन रही। उक्त विजेता टीम राष्ट्रीय स्तर पर नवम्बर में ग्वालियर में भाग लेगी। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष सलिल शमशेरी, शिमला शाखा अध्यक्ष अनुराधा सूद व सभी सदस्य शामिल रहे। सलिल शमशेरी ने सभी बच्चों की हौसला अफजाही की और बच्चों से इसी तरह आगे बढऩे का आह्वान किया।

Previous articleDonate Blood, Save Lives — ASHADEEP
Next articleMusical Extravaganza by St. Thomasians Inveigle All — Samãdar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here