Kotkhai.16.11 (1)

कीकली रिपोर्टर, 16 नवम्बर, 2016, शिमला

Kotkhai.16.11 (2)अतिरिक्त उपायुक्त शिमला राकेश कुमार प्रजापति ने आज यहां बताया कि जिला प्रशासन शिमला द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई में आयोजित विशेष विकलांगता आंकलन शिविर में 14 लोगां को चिकित्सा प्रमाण-पत्र जारी किए गए और दो लोगों को जांच के लिए इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला रैफर किया गया। शिविर में 65 लोगों ने हिस्सा लिया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों की विकलांगता की जांच की।

Kotkhai.16.11 (7)उन्होंने बताया कि ऐसे शिविरों के आयोजन का उद्देश्य है कि पात्र लोगों को उनके घरद्वार के समीप प्रमाण-पत्र प्रदान किए जा सकें और उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शिमला द्वारा आठ विशेष विकलांगता आंकलन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 19 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुमारसेन, 21 नवम्बर को सिविल अस्पताल सुन्नी, 23 नवम्बर को सीएच टिक्कर, 26 नवम्बर को एमजीएमएससी रामपुर, 28 नवम्बर को जुब्बल, 29 नवम्बर को नेरवा और 30 नवम्बर, 2016 को नागरिक अस्पताल रोहड़ू में खंड स्तरीय विशेष विकलांगता आंकलन व जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Kotkhai.16.11 (4)इस अवसर पर एसडीएम ठियोग टशी संडूप, सहायक आयुक्त विकास जुब्बल घनश्याम दास, जिला कल्याण अधिकारी केशु राम गर्ग, बीएमओ श्री केशव शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी उषा सावंत उपस्थित थे।

Kotkhai.16.11 (8)

Kotkhai.16.11 (3)

Kotkhai.16.11 (5)

Previous articleपत्रकारिता मूल्यों का निर्वहन पत्रकार की नैतिक जिम्मेदारी — जोहल
Next articleमहिलाओं की समाज के विकास में अहम भूमिका — डॉ. शांडिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here