राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 8 अगस्त, 2015, शिमला

हिल टॉप स्कूल में क्विज प्रतियोगिता; नेहरू हाऊस के छात्र पहले स्थान पर; सुभाष के छात्र रहे दूसरे स्थान पर;

hilltop.8.8.15aस्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत नारकंडा द्वारा हिल टॉप पब्लिक स्कूल नारकंडा में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में नेहरू हाऊस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। नेहरू हॉउस के प्रियंका, आशीष, सुधांशू, तनवीर, आयूष, कार्तिकेय, ख़ुशी, पलक, अशनि, महक, अमन, नितीश, निशांत, अभय, पर्थ, तन्मय ने भाग लिया। इसके अलावा प्रतियोगिता में सुभाष हॉउस दूसरे स्थान पर रहा, जबकि इसमें रजत, कुनाल, पुनीत, दीक्षित, आकाश, इशांत, सार्थक, सुचेता, अनुष्का, एंजल नेहा, तुषार, मनत, अर्नव, अंशुल, आकर्षिता मौजूद रहे। यही नहीं गांधी हॉउस तीसरे स्थान पर रहा। गांधी हाऊस की तरफ से अंकित, गगन, अंचल, आर्यन, तुषार, मुस्कान, आंचल, प्रीतिका, स्वास्तिक, हैवन हैप्पी, सक्षम ने क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया।

hilltop.8.8.15इस अवसर पर नगर पंचायत नारकंडा के कार्यवाहक सचिव हरि कपूर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस दौरान स्कूल के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ अभियान में सभी को मिलजुलकर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने स्कूल द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर करवाई गई क्विज प्रतियोगिता की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का जहां छात्र का बौद्धिक स्तर बढ़ता है, वहीं उनके ज्ञान में भी वृद्धि होती है।

इस मौके पर हिल टॉप पब्लिक स्कूल नारकंडा के चेयरमैन केशव राम शर्मा, प्रधानाचार्य राज कंवल, निदेशक पर्यटक निगम रुपेश कंवल मौजूद भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों की खूब हौसला अफजाही की।

Previous articlePrabhat Aggarwal Lift the R.S. Sawheny Memorial Trophy Scientific Boxer — 2015
Next articleCreativity at its best

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here