राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 27 सितम्बर, 2017, शिमला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर शुरू किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. रत्न सिंह द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में करीब 60 राष्ट्रीय स्वयं सेवक भाग ले रहे हैं।

एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी महावीर कैंथला ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, ताकि माहौल खुशनुमा बनाया जा सके। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डा. रत्न सिंह व एनएसएस इकाई प्रभारी महावीर कैंथला ने शिविर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों हरनाम सिंह धर्मा, अतुल भैक, रेखा रानी, ओम प्रकाश व राजकुमार ने भाग लिया।

Previous articlePerfection Personified during Auckland Girls Junior Annual Day — Anurita Saxena
Next articleLaureate Public School Launches a Mega Cleanliness Campaign – Swachchta Hi Seva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here