राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 10 सितम्बर, 2015, शिमला

JUNGA.10.9.15जिला शिमला की अंडर-19 आयु वर्ग की छात्राओं की मुख्य खेलों का समापन; गुरूवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में हुआ। इस प्रतियोगिता में जिला शिमला के 10 खंडों की 149 छात्राओं ने विभिन्न गेम्ज में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान बंसीलाल कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता छात्राओं के पुरस्कार वितरित किए।

मुख्यातिथि ने छात्राओं को बधाई दी और कहा कि वर्तमान के प्रति स्पर्धात्मक दौर में खेलकूद के साथ-साथ विद्यार्थियों को पढ़ाई की ओर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहड़ू की छात्रा कुमारी टीना को बेस्ट एथलीट (श्रेष्ठ धाविका) का पुरस्कार प्राप्त हुआ। एथलैटिक में पहला स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहड़ू को व द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग को प्राप्त हुआ। हॉकी में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली को प्राप्त हुआ।

हैंड बॉल में पहले स्थान पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धरेच की छात्राएं रही व द्वितीय स्थान पर राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला रामपुर की छात्राएं रही। बास्केट बॉल में प्रथम स्थान राजयकी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतियाना को प्राप्त हुआ व द्वितीय स्थान राजयकी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर को मिला। मार्च पास्ट में पोर्टमोर विद्यालय प्रथम रहा। कार्यक्रम के समापन अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शारदा ने समस्त छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम के सफल संचालन में संलग्न समस्त अध्यापकों व अन्य स्टाफ का धन्यवाद किया।

Previous articleMathew House Bags the Sports Shield — AHS Girls’ Middle Section Sports Day 2015
Next articleMatthew House Bags Sports Shield and Proficiency Cup — AHS Girls’ Senior Section Sports Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here