राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 11 मई, 2016, शिमला 

जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग कक्षा 6 के लिए 80 स्थानों में प्रवेश को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा 11 जून को शिमला जिले के पन्द्रह विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित की गई है। जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के प्रवेश परीक्षा प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि सभी योग्य अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र सम्बंधित परीक्षा केन्द्रों को प्रेषित किये जा चुके हैं। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों के अभिवावकों से सम्बंधित परीक्षा केंद्र से प्रवेश पत्र प्राप्त कर 11 जून को प्रवेश पत्र में दिए गए समयानुसार केंद्र पर अभ्यर्थियों को भेजने का अनुरोध किया।

इस सम्बन्ध में प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि सत्र 2016-17 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए कुल 3335 अभ्यर्थियों में से कोटखाई से 145, जुब्बल से 118, रोहडू से 367, चिडग़ांव से 297, नेरवा से 326, चोपाल से 135, ननखड़ी से 126, रामपुर से 388, कुमारसेन से 220, बसंतपुर (सुन्नी) से 165, ठियोग से 404, कुपवी से 66, डोडरा क्वार से 31 एवं शिमला से 547 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि उक्त दिन समस्त परीक्षा केन्द्रों पर जिला स्तर से नियुक्त उडऩ दस्ता के अलावा केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक के रूप में नवोदय विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका अपनी तैनाती देंगे।

Previous articleStudents Showcase their Oratory Skills during Hindi Declamation — AHGS
Next articleImportant Messages through Inter School Fancy Dress Competition — AHGS 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here