जेसीबी में सलाद प्रतियोगिता का आयोजन ज्योति सदन प्रथम और आदर्श सदन दूसरे स्थान पर जेसीबी पब्लिक स्कूल ने रजत जयंती अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया।
स्कूल में छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुधवार को जेसीबी खलीनी में सलाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें छठी कक्षा से दसवीं कक्षा तक के चारों सदनों के चार-चार छात्रों ने भाग लिया। अमन सदन से कुनिका, अवन्तिका नेगी, ऋषभ, भुवन, आदर्श सदन से शिखा, मेघा, निहारिका, प्रतीक्षा, ज्योति सदन से रितिक, आशीष, तनुश्री, कोमल शक्ति सदन से रूपल, पीयूष, कशिश और दिव्या ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर ज्योति सदन और द्वितीय स्थान पर आदर्श सदन रहा। स्कूल की निदेशिका कुशल मल्होत्रा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। अन्य अतिथि गण सुनीला और कुमारी मधुलिका भारद्वाज थी। निदेशिका ने जंक फूड से दूर रहने और पौष्टिक
आहार लेने की प्रेरणा दी। पढ़ाई के साथ खेलकूद और अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने को प्रोत्साहित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने छात्रों को सर्वगुण संपन्न रहने के साथ स्वच्छता अभियान और पौष्टिक आहार के विषय में प्रेरित किया तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

पाहल स्कूल में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाहल में पर्यावरण जागरूकता पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता, नारालेखन प्रतियोगिता और जागरूकता रैली आयोजित की गई। भूसंरक्षण और सूखे से बचाव विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में हितेश वर्मा प्रथम, विजय कुमार द्वितीय और अंकिता तृतीय स्थान पर रही, जबकि नारालेखन प्रतियोगिता में नेहा पहले, दीपिका और नेहा भारती दूसरे और सिमरन व गुलशन तीसरे स्थान पर
रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य पीसी चौहान ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूल बंधन समिति के अध्यक्ष बाबू राम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विद्यालय परिसर में क्यारियों का निर्माण कर
पौधे भी रोपे। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों के साथ स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों तरूण नेस्टा, राजीव शर्मा, संतराम, धर्मपाल ने शामिल होकर बच्चों का मार्गदर्शन किया।

Previous articleसेंट एडवर्ड में मॉकड्रिल से बताए आपदा से बचाव के गुर
Next articleBaisakhi making world bright

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here