शिमला, 12 अप्रैल शिमला की ढली मण्डी ई-आॅक्शन के माध्यम से देश के अन्य मण्डियों से जुड़ेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विज्ञान भवन नई दिल्ली में 14 अप्रैल 2016 को सांय 6 बजे इस योजना का शुभारम्भ करेंगे। सचिव उपज मण्डी समिति ढली श्री बी.आर. तखी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कृषि सहकारिता एवं कृषक कल्याण मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत इसे जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथत चरण में देश के 8 प्रान्तों की 21 मण्डियों में यह सुविधा आरम्भ हो रही है। ई-आक्शन सुविधा से किसानों को जहां उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा, वही मूल्य निर्धारण में भी पारदर्शिता आएगी। किसानों व बागवानों को उपज की बिक्री राशि सीधे उनके बंैक खाते में प्राप्त होगी।
Previous articleजिला मेें होगी 177 महिला व पुरूष कांस्टेबल की भर्ती
Next articleएसवीएम पदमावती का वार्षिक समारोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here