श्यामलाघाट में राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता आंदोलन 300 से अधिक छात्रों ने लिया भाग राज्य विज्ञान पर्यावरण एवं तकनीकी परिषद द्वारा प्रायोजित ग्रामीण विकास एवं मानव कल्याण समिति के तत्वाधान में राजकीय वरिष्ठ उच्च विद्यालय शामलाघाट के प्रांगण में पर्यावरण एवं जल एकत्रीकरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षक एवं अन्य कृषकों ने भाग लिया। रवि शर्मा ने जल संरक्षण प्रबंधन, मरूस्थलीय करण्य को रोकने संबंधी तकनीकी जानकारी प्रदान की। ग्रामीण विकास एवं मानव कल्याण समिति के परियोजना निदेशक जितेंद्र वर्मा ने बच्चों के भूमि निम्नीकरण, भूमि मरूस्थलीयकरण से बचाने के लिए तथा बे मौसमी सब्जियों के उगाने के तरीके बताएं। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों के पर्यावरण संरक्षण व जल एकत्रीकरण की व्यवहारिक विधियां बताई। विद्यालय के अध्यापकों ने भी इस विषय पर विभिन्न तरीकों से पर्यावरण व जल एकत्रीकरण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में भाषा प्रतियोगिता, पेंटिंग व सलोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाषण में प्रथम स्थान निकिता कक्षा नवीं, द्वितीय स्थान सृष्टि कक्षा दसवीं  तृतीय स्थान तनूजा कक्षा दसवीं तथा निकिता नवमी पेंटिंग में प्रथम स्थान सहित कक्षा नवीं द्वितीय स्थान प्रियल, अजय 10वीं ने तृतीय स्थान तथा स्लोगन तृतीय स्थान श्रुति कक्षा दसवीं ने प्राप्त किया।

Previous articleस्वर्ण पब्लिक स्कूल में शपथ समारोह; हैडब्वाय सौरव व हैड गर्ल बनी गीतिका
Next articleनवोदय विद्यालय समिति स्थापना दिवस’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here