कीकली रिपोर्टर, 19 दिसम्बर, 2016, शिमला

हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला के सचिव श्री अशोक हंस ने आज यहां बताया कि अकादमी द्वारा संचालित व भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मन्त्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, शिमला में छप्म्स्प्ज् ‘डाॅयक ओ लेवल कोर्स आरंभ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एक साल में चार डिप्लोमा कोर्स प्राप्त करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 जमा दो तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इस कंप्यूटर सेंटर ने एक वर्ष में डीटीपी उर्दू भाषा डिप्लोमा तथा सीसीसी आॅन लाईन सर्टिफिकेट कोर्स के चार डिप्लोमा एक साथ करवाए जाएंगे। ओ लेवल डिप्लोमा तथा मल्टीलिंग्वल डीटीपी के पाठ्यक्रम में नेटवर्किंग, टैली, एकांउटिंग, वैव डिजायन, प्रोजेक्ट वर्क, सी लंग्वेज आईटी टूल्ज आदि विषय शामिल हैं।

बहुभाषी डी.टी.पी. का सत्र 16 जनवरी, 2017 से आरंभ होगा। इच्छुक प्रार्थी निर्धारित प्रपत्र पर 7 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकता हैं। आवेदन पत्र हिमाचल अकादमी के कम्प्यूटर सेंटर से कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं। इस कोर्स में प्रवेश के लिए साक्षात्कार तथा काउंसलिंग 9 जनवरी से 12 जनवरी, 2017 तक होगी।

चयनित विद्यार्थियों का प्रथम बैच प्रातः 10 से 1 बजे तक तथा दूसरा बैच 2 से 5 बजे तक अलग-अलग सत्रों में होगा जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अकादमी द्वारा संचालित कंप्यूटर केंद्र भारत सरकार के मानव विकास संसाधन मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है।

विस्तृत जानकारी के लिए केंद्र प्रभारी से 9418470345 तथा सुपरवाईज़र/अनुदेशक से दूरभाष नं. 9418647699 तथा सेंटर कार्यालय में 0177-2623149 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Previous articleअनाडेल स्कूल में मना खेल दिवस
Next articleलघुनाटिका जागो ग्राहक जागो से किए लोग जागरूक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here