BSN.26.10.16

राजेश शर्मा, कीकली रिपोर्टर, 26 अक्टूबर, 2016, शिमला

बाल शिक्षा निकेतन चक्कर (शिमला) की  मुख्यध्यापिका कंचन शर्मा ने डिजिटलाईजेशन ऑफ स्कूल प्रोजेक्ट द्वारा डिजाईन की गई विद्यालय की वेब साईट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डिजिटल इण्डिया मिशन के तहत डिजिटलाईजेशन ऑफ स्कूल प्रोजेक्ट की टीम ने विद्यालय  प्रबंधन को बधाई दी।

स्कूल की मुख्यध्यापिका ने बताया की विद्यालय वेब साईट के माध्यम से विद्यालय में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों से आम जनता, बच्चों और उनके अभिभावक अवगत रहेगें। इसके माध्यम से बच्चों की प्रत्येक कार्यप्रणाली, जैसे स्कूल में आना जाना, शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा।

डिजिटलाईजेशन ऑफ स्कूल प्रोजेक्ट के राज्य समन्वयक हेम राज शर्मा एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज अभय कुमार ने बताया कि शिमला जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल प्रबंधन वेबसाईट हाई कोर्ट के आदेशों के अनुसार बना रहे हैं।

Previous articleपोर्टमोर स्कूल में एनएसएस शिविर संपन्न
Next articleरझाणा स्कूल के छात्रों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here