राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 31 अक्टूबर, 2015, शिमला

Rama.Matiana.31.10.15वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल मतियाना में आयोजित किए गए एनएसएस सात दिवसीय शिविर का विधिवत समापन हो गया है। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ब्रजभूषण कैंथला व उषा शर्मा की निगरानी में आयोजित इस शिविर में 50 विद्यार्थियों ने चयनित गांव में विभिन्न सामाजिक कार्यों में भाग लिया। इस शिविर में पूर्व आएएस अधिकारी निवास जोशी स्वास्थ्य अधिकारी डा रमेश शर्मा अजय श्याम डा हिमेंद्र बाली डा ज्ञान ठाकुर सहित विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ ने विद्यार्थियों को जानकारी देकर उनका बौद्धिक ज्ञान बढ़ाया।

इस शिविर में छात्रा रमा चंदेल व छात्र कुशाल शर्मा का चयन युवा शिविर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाईचड़ी के लिए हुआ है और दोनों विद्यार्थियों ने शिविर के दौरान अच्छा प्रर्दशन किया है जबकि इन छात्रों का चयन प्री गणतंत्र दिवस परेड जो अर्की में दिसंबर महिने में होगी इसके लिए इनका चयन किया गया है। इन दोनों की इस उपलब्धी पर स्कूल के प्रधानाचार्या सुरभि बाली व पूरे स्टाफ ने खुशी जताते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की है।

 

Previous articleशिल्ला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह; भ्रूण हत्या का नाटक के माध्यम से दिया संदेश
Next articleएसवीएम का वार्षिक पारितोषिक कार्यक्रम; संस्कृति में मां का दर्जा सर्वोच्च : गणेश दत्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here