Shaktikaran (4)

कीकली रिपोर्टर, 14 दिसम्बर, 2016, शिमला

Shaktikaran (2)समेकित बाल विकास सेवाएं जुब्बल, महिला व बाल विकास शिमला के सौजन्य से आज पंचायत समिति हाल जुब्बल में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए विभागीय योजनाओं पर महिला सशक्तिकरण तथा मुस्कान योजना पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर तथा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विधिवत उदघाटन मुख्यतिथि मुख्य संसदीय सचिव कृषि रोहित ठाकुर ने किया। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा इनका लाभ आम जनता को प्रदान करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहें।

Shaktikaran (3)उन्होंने अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों को 43 सिलाई मशीनें वितरित कीं। 15 दिव्यांगजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र दिए गए। अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 50 हजार रुपये प्रोत्साहन के तौर पर प्रदान किए।

रोहित ठाकुर ने खंड विकास कार्यालय जुब्बल में 12.50 लाख रुपये की लागत से निर्मित संसाधन केंद्र का उदघाटन किया। इस संसाधन केंद्र को विकास खंड के पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मचारियों एवं आम जनता तक सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से पहुंचाने में किया जाएगा।

कार्यशाला में स्त्रोत वक्ता के रूप में डॉ. ममता मोक्टा निदेशक वूमेन स्टडीज एंड डेवलपमेंट तथा अध्यक्षा लोक प्रशासन विभाग ने विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

Shaktikaran (1)इस अवसर पर ममता मोक्टा ने नारी सशक्तिकरण समाज में घटता लिंग अनुपात के बारे में गहनता से प्रकाश डाला। महिला एवं बाल विकास शिमला से जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश भारद्वाज ने मुस्कान योजना के बारे में तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न महिला कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

महिलाओं के कानूनी अधिकारों तथा संरक्षण पर श्री डीएस खागटा ने प्रकाश डाला तथा स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल आफिसर डॉ आशीष तथा डॉ कुमारी मीनाक्षी ने महिलाओं से जुड़े विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताया। खंड विकास अधिकारी जुब्बल घनश्याम दास शर्मा ने स्वच्छता तथा नशा निवारण के विभिन्न पहलुओं पर विचार व्यक्त किए।

कार्यशाला में लगभग 160 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें जुब्बल-कोटखाई जिला परिषद के सदस्य, पंचायत समिति सदस्य तथा 48 पंचायतों के प्रधान उप प्रधान, महिला मंडल के प्रधान व सदस्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्षा कुमारी प्रज्जवल, उपाध्यक्ष संदीप सहेट्टा, जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिंथटा, सहायक आयुक्त एवं खंड विकास अधिकारी घनश्याम दास शर्मा और जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश भारद्वाज, सीडीपीओ कुमारी आरती नेगी, तहसील कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा उपस्थित थे।

Previous articleविशेष विकलांगता आंकलन शिविर का आयोजन
Next articleGender Sensitization Workshop — One Billion Rising Campaign

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here