कीकली रिपोर्टर, 13 दिसम्बर, 2016, शिमला

उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने आज यहां बताया कि ठियोग चिकित्सालय में 14 दिसम्बर तथा धामी अस्पताल में 17 दिसम्बर, 2016  को जिला स्तरीय चिकित्सा बोर्ड द्वारा विशेष विकलांगता आंकलन एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में जिन पात्र विकलांग व्यक्तियों की विकलांगता की जांच नहीं हुई है, की विकलांगता का आंकलन किया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति को अपने साथ पंचायत से जन्म तिथि व हिमाचली प्रमाण पत्र तथा पांच नए स्टैम्प साईज के फोटो लाने होंगें। जिन व्यक्तियों की विकलांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक आंकी जाएगी, उन्हें विकलांगता पहचान पत्र बनवाने के लिए 20 रूपए जमा करवाने होंगें।

विकलांगता आंकलन के लिए दिव्यांगों को शिविर में परिवार रजिस्टर की नकल, आधार कार्ड की कॉपी और दो पास्टपोर्ट साईज फोटो अपने साथ लाने होंगे। ऐसे विकलांग व्यक्ति जिन्हें व्हील चेयर, क्रैचिज, स्टिक इत्यादि की जरूरत होगी उन्हें वार्षिक आय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।

ठाकुर ने जिला में आयोजित किए जाने वाले विशेष विकलांगता शिविर में आकर उसका अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

Previous articleएड्स जागरूकता अभियान के तहत राज्य स्तरीय समारोह आयोजित
Next articleविभागीय योजनाओं व महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here