राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 20 जुलाई, 2015, शिमला

TT.20.7.15bसोमवार को वैटर्न टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर नगर निगम के उपमहापौर टिकेंद्र सिंह पंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिमला व प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित फस्र्ट वेटर्न टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2015 के पुरूष एकल वर्ग में हिमाचल प्रदेश के शिमला से अलकेश सैणी का दबदबा रहा है।

TT.20.7.15cपुरूष एकल वर्ग के फाईनल अलकेश सैणी ने विकास महाजन को हराकर पहला स्थान हासिल किया। महिला एकल वर्ग में पश्चिम बंगाल की चंद्र रानी ने पश्चिमी बंगाल की ही मटू मरमू को हराकर पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा पुरूष युगल वर्ग में पंजाब के विकास और हिमाचल प्रदेश के अलकेश सैणी विजयी रहे। जबकि युगल वर्ग में दूसरे स्थान पर हिमाचल के जसवंत गांगटा और पंजाब के विवेक लखनपाल की जोडी रही। 49 आयु से ऊपर पुरूष वर्ग में पश्चिमी बंगाल के विवेक अरोड़ा ने पंजाब के पंकज को हराकर पहला स्थान हासिल किया। इस वर्ग में पंजाब के पंकज दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा 59 आयु से ऊपर पुरूष वर्ग में महाराष्ट्र के दीपक विजेता रहे। जबकि महिला के इसी वर्ग में पश्चिमी बंगाल की मटू मरमू विजेता रही। मध्य प्रदेश की मनीषा कटारिया उपविजेता रही।

Previous articleजेसीबी में विज्ञान प्रदर्शनी; पांचवी से बारहवीं तक के छात्रों ने लिया भाग; छात्रों द्वारा तैयार मॉडलों की सभी ने की सराहना
Next articleवैटर्न बेडमिंटन चैंपियनशिप; हिमाचल के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन; प्रदेश के गांगटा व लखनपाल सेमीफाइनल; फाईनल मुकाबले होंगे सोमवार को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here