राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 23 मार्च, 2016, शिमला

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल में एनसीसी केडेट्स की ओर से विश्व वाहिकी दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमारी ने नजीन डोलमा ने कार्यक्रम का शुभारंभ जागरूकता रैली निकाल कर किया। जिसका नेतृत्व एनसीसी अधिकारी संतोष चौहान ने किया। इस अवसर पर केडेट्स ने रेलवे स्टेशन के आस-पास वन भूमि में देवदार व खनोर के करीब 220 पैधों की सफाई व देश-रेख की।

रैलीमें करीब 35 केडेट्स ने भाग लिया। एनसीसी केडेट्स प्ररेणा, भारती, शीतल, मिनाक्षी, वनीता, योगेश, सोनू, दिवस, अंकुश, वल्लू, जय, देसराज, गगन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत गा कर उपस्थित अध्यापक एवं कर्मचारी ने किया।

Previous articleरावमापा धमवाड़ी में मनाया क्षय रोग दिवस; लोगों को किया जागरूक
Next articleInter-House Hindi Elocution Competition — AHBS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here